TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पूर्व में तैनात रहे कानूनगो का अबैध निमार्ण कार्य रोका गया

 संकिसा। पूर्व में तैनात रहे कानूनगो रामनरेश यादव ने संकिसा स्थित पुनपालपुर की जमीन पर निमार्ण कार्य शुरू किया था।कानूनगो पूर्व में पुनपालपुर  तैनात रह चुके हैं।

उन्होंने पुनपालपुर की जमीन के कागजात के साथ खिलबाड़ किया था।उसी के आधार पर रामभरोसे जाटव को ग़ुमराह कर वैनामा करा लिया था।जो कि विधि के खिलाफ है।जबकि जमीन बेचने  बाले रामभरोसे के पुत्र मदन उर्फ बबलू का कहना है।कि मेरी जमीन 156/1में है।जो डांक बंगला के पीछे पड़ती है। अबैध निर्माण को देख कर पुनपालपुर निबासी अहिलकार ने अपर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया था,जिसमे कहा गया है।कि रामनरेश यादब मेरी जमीन पर  अबैध कब्जा कर रहे हैं।और निमार्ण कार्य शुरू कर दिया है।जबकि अहिलकार ने उपजिलाधिकारी के यहाँ मेंड़ बन्दी का मुकदमा दायर किया है।अभी कोई भी सीमा का निर्धारण नही किया गया है।फिर भी निर्माण कार्य चल रहा है।


रामनरेश यादब को मेरापुर पुलिस ने कई बार काम रोकने को कहा पर रामनरेश ने पुलिस की एक न सुनी,और काम चालू रखा, जबकि एसडीएम ने मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल को फोन द्वारा सूचित कर काम रुकवाने को कहा। क्षेत्रीय लेखपाल अजय शुक्ला ने आकर तुरंत काम को रुकवा दिया। उसके मायने शाशन प्रशासन ताख पर रखा है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट