हत्या का मुकदमा दर्ज फंदे पर लटका मिला था विवाहिता का शव
मेरापुर फर्रुखाबाद । नव विवाहिता की हत्या के मामले में मृतिका के चाचा ने पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।
थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव मझगवां निवासी रामपाल पुत्र राजाराम ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी पति विपिन कुमार पुत्र नाहर सिंह, रानी देवी तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव जिन्दापुर निवासी रजित पुत्र सुभाष चंद्र व जिला कासगंज थाना सिकन्दरपुर बगराई निवासी रवि व साधना के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार चाचा रामपाल ने अपनी भतीजी विनीता का विवाह विपिन कुमार के साथ 14 मई 2021 को किया था। रामपाल ने सामर्थ के अनुसार दहेज में एक मोटरसाइकिल,बेड,बक्सा, अलमारी,कपड़े आदि सामान के साथ- साथ 1 लाख रूपये भी दिये थे।
आरोपी दिये गए दान दहेज से सन्तुष्ट नहीं थे।
अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये व एक जंजीर की मांग कर विनीता के साथ
मारपीट करते थे।
विनीता के चाचा रामपाल ने रुपए देने से मना कर दिया।
इसी को लेकर उपरोक्त आरोपीगणों ने दिनांक 26 नवम्बर 2021 को विनीता देवी की हत्या कर दी।
मेरापुर थाना प्रभारी जगदीश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।