श्रीमती गुरबख्श रावत ने सेक्टर 40ऐ के एम.आइ.जी. डुप्लेक्स में आज कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
आज (29 नवंबर 2021) को श्रीमती गुरबक्स रावत ने सेक्टर 40A के MIG Duplex मकानों मे कांग्रेस पार्टी के लिए डोर टु डोर चुनाव प्रचार किया। लोगों ने BJP के 7 साल के कुशासन ( सफ़ाई व्यवस्था, पानी के बढ़े दाम, पार्किंग के रेट, प्रोपर्टी टैक्स, महंगाई, बेरोज़गारी)को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में
मतदान करने के लिए अपील की। गुरबख्श जी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जनता को यह आश्वासन दिलाया कि हम इन सभी समस्याओं का निवारण करेंगे। और यह भी आश्वासन दिया कि हम उन नीतियों को लागू करेंगे जिससे जनता की भलाई हो।