विनीता देवी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मेरापुर फर्रुखाबाद। विनीता देवी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि बीते दिनों विनीता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस को विपिन की पत्नी विनीता देवी का शव कमरे के अन्दर फांसी के फंदे पर झूलता मिला था।
मेरापुर पुलिस ने गांव नगला सूदन के ही चौकीदार की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया था।
बीते दिनों घटना के सम्बन्ध में जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव मझगवां निवासी रामपाल ने पति विपिन कुमार, सास रानी देवी,ननद साधना, बहनोई रवि तथा रिस्तेदार रजित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखाया था।
लिखाये गये मुकदमें में कहा गया था कि उपरोक्त आरोपीगण अतरिक्त दहेज में दो लाख रुपये, व एक सोने की जंजीर की मांग कर विनीता के साथ आये दिन गाली गलौज कर मारपीट करते थे और उसे तरह तरह की यातनाएं देते थे।
मेरापुर पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वाकी आरोपी भागे हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट