पेड़ से टकराई बाइक एंबुलेंस के अभाव में तड़प तड़प कर मां बेटे की मौत
मेरापुर फर्रुखाबाद। बाइक चालक विजेन्द्र कश्यप व उनकी मां अवधेश कुमारी की मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया।
विजेंद्र कश्यप मेरापुर थाना क्षेत्र गांव गठवाया निवासी स्व. राजकुमार के करीब 40 वर्षिय पुत्र थे।
विजेंद्र अपनी मां अवधेश कुमारी के साथ फतेहगढ तेहरवीं की दावत खाकर वापस अपने घर आ रहे थे कि तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर कामराज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। जिससे मां बेटे घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन 1 घंटे के अधिक समय के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस के अभाव में मां बेटे ने तड़प तड़प कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
किसी तरह प्राप्त सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं सूचना पर पहुँची नवाबगंज पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट