TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एस आर ग्रुप के डायरेक्टर श्रीमान होडिल सिंह लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार इन्नोवेटिव रिसर्च एसोसिएशन ने अपने जीवन का लक्ष्य “हमारा इरादा-रोजगार का वादा

 एस आर ग्रुप के डायरेक्टर श्रीमान होडिल सिंह लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार इन्नोवेटिव रिसर्च एसोसिएशन ने अपने जीवन का लक्ष्य “हमारा इरादा-रोजगार का वादा” आगे बढ़ाते हुए आज 100 से अधिक बेरोजगारों को जनपद कासगंज से राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड मैं चयन करा कर बस को हरी झंडी देकर राजस्थान के नीमराना अलवर जनपद के लिए रवाना किया इसमें सभी युवा अपना 




भविष्य बनाने के लिए निकल पड़े हैं होडिल सिंह लोधी की एक संक्षिप्त कहानी कहानी है सिंह गांव डोरई र्मैं एक गरीब परिवार में जन्मे और जमीनी स्तर पर कामकाज करके जनपद कासगंज से 25 साल पहले इसी तरह प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए निकल गए थे उन्होंने अपने मां-बाप का नाम रोशन करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत और लगन से राजस्थान जनपद अलवर के भिवाडी  से एक प्राइवेट कंपनी में मात्र ₹725 प्रति माह से अपना भविष्य प्रारंभ किया था बेरोजगार होडिल सिंह लोधी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं हरियाणा में  रहकर प्राइवेट फैक्ट्रियों में काम करके अपना भविष्य एक बेरोज़गारों के लिए एक मिसाल बना दिया जब वह यहां से गए थे तो उनके पास एक साइकिल भी नहीं थी उन्होंने नौकरी करके कुछ दिन बाद सबसे पहले साइकिल खरीदी और लगातार 15 साल नौकरी करते रहे नौकरी करते करते उन्होंने अपना कंस्ट्रक्शन का बिजनेस 2007 में चालू कर दिया और और वह आज ऐसे मुकाम पर पहुंच गए के साइकिल से किया हुआ शुरुआत प्रीमियम कार जैगवार में बदल दिया अब तक का उनका सफर साइकिल से जैगवार तक का बहुत ही आनंद पूर्वक चल रहा है बहुत ही गरीबी में पढ़े लिखे होडिल सिंह लोधी ने अपना लक्ष्य अब यह तय कर लिया है कि किसी भी माध्यम से मुझे अपने जैसे बेरोजगारों को एक अच्छे मुकाम पर ले जाना है भगवान की अनुकंपा से और आप सभी लोगों के सहयोग से आज हम इस कामयाबी पर पहुंच गए हैं के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कर रहे हैं इसी लक्ष्य को बरकरार रखते हुए आज सभी रोजगार युवाओं के साथ अपनी पूरी जर्नी को बताया और उनको शपथ दिलाई कि यह सब लोग आगे बढ़कर होडिल सिंह लोधी की तरह बनेंगे और खुशी की बात यह भी है की कुछ युवाओं ने शपथ ली है के वह होडिल सिंह लोधी  से भी आगे निकल कर दिखाएंगे और अपने मां बाप का नाम रोशन करेंगे मैं होटल सिंह लोधी इस भाव के युवाओं का तहे दिल से शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद करता हूं सभी युवा अपने मकसद में कामयाब हो सिह ने SR GROUP की टीम को धन्यवाद बाद का पात्र बताया जो कदम से कदम मिलाकर हमेसा उनके साथ खडी रहती है