कौमुदी महोत्सव में भिक्षुसंघ ने किया पूजा पाठ
मेरापुर फर्रुखाबाद। कौमुदी महोत्सव में भिक्षुसंघ ने बुध्द भगवान की पूजा अर्चना की।
भिक्षु डा.धम्मपाल थैरो ने पूजा अर्चना कराई।
कौमुदी महोत्सव में बौद्ध भिक्षु व उपासकों ने भाग लिया।
दंगा फसाद होने के भय से प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।
हांलाकि प्रशासन व्दारा महोत्सव हेतु अनुमति नहीं दी गई है।
परम्परागत रूप से महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट