जिले के युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा युवा काव्य प्रतिभा सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
फर्रुखाबाद । महादेवी वर्मा की धरती पर जन्में जनपद युवा साहित्यकार कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा यशपाल सभागार में दिनांक 23 नम्बर को 3 बजे युवा काव्य प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी संस्थान द्वारा श्री अग्निहोत्री को एक पत्रक के माध्यम से दी गयी है ।
आपको बता दे कि श्री अग्निहोत्री देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय मंचो से काव्य पाठ व संचालन करतें हैं, यहीं नहीं वह कहानी, कविता, गीत,ग़ज़ल दोहे, आदि की विभिन्न विधाओं में पारंगत है ।
श्री अग्निहोत्री की कविताएं/लेख देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशित होतीं रहती हैं, साथ ही आकाशवाणी, रेडियों सहित अन्य जगह काव्य पाठ कर जिले का नाम रोशन कर रहें है ।
इस बार उन्हें हिंदी संस्थान द्वारा युवा काव्य प्रतिभा सम्मान के लिए चयनित किया गया है जिससे जिले के साहित्यकारों में खुशी का माहौल है, सम्मान प्राप्ति की सूचना पर उनके गुरु डॉक्टर शिवओम अम्बर ने उन्हें शुभाशीष दिया है साथ ही डॉक्टर संतोष पाण्डेय, ब्रजकिशोर सिंह किशोर,राम अवतार शर्मा इंदु रामशंकर अवस्थी, गीता भारद्वाज निमिष टंडन दिलीप कश्यप उपकार मणि महेशपाल सिंह, प्रीति तिवारी सहित अनेकों लोग उन्हें बधाइयाँ दें रहें हैं।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन