TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विवेचना चेंज कराने हेतु पीड़ित ने लगाई पुलिस कप्तान से गुहार

मेरापुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी जगपाल पुत्र खुशीराम शाक्य ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे की किसी सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष विवेचना कराए जाने की मांग की। 

जगपाल के गांव के ही शिव कांत चतुर्वेदी पुत्र विजय बहादुर ने रोशन लाल, रंगे, जगपाल आदि 19 नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कराया था।  मुकदमे के वादी शिवकांत द्वारा दर्ज  कराए गए  उपरोक्त मुकदमे में 6 नामजद छात्र भी सामिल हैं  जो नाबालिक हैं। अवैधानिक तरीके से छात्रों के ऊपर डकैती का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 एक पक्ष के शिवकांत चतुर्वेदी व द्वितीय पक्ष के रोशन लाल शाक्य के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता है। इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर संगीन धाराओं में कई मुकदमे भी दर्ज करवाए हैं।

प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि प्रशासन द्वारा मुकदमे की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाती है तो पीड़ित जगपाल ,रोशन लाल का परिवार  गांव से पलायन करने को मजबूर होगा।

सूत्रों के अनुसार  पुलिस कप्तान ने कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम को मामले की जांच दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट