TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

श्री मुरारी धाम के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबंधित 5 सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

फर्रुखाबाद की अमृतपुर तहसील में पहुंचकर श्री मुरारी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष कु0 श्याम सिंह यादव ने जनपद की समस्याओं को उठाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अमृतपुर प्रीति तिवारी को दिया

जिसमें अमृतपुर तहसील को बाढ़ से बचाने के लिए गंगा की खुदाई व सफाई के साथ रामगंगा में पर कोपाइन द्वारा कटान रोकने की मांग की।

प्रत्येक तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर आर सेफ्टी संस्था का कार्यालय खुलवाए जाने की मांग की।

एवं बेमौसम बाढ़ आने से किसानों को प्रति बीघा ₹10000 का मुआवजा दिलवाना

बाढ़ प्रभावित किसानों की एक साल तक कर्ज वसूली स्थगित की जाए तथा ब्याज माफ किया जाए

 तहसील स्तर पर स्टेडियम व पार्क जाना चाहिए तहसील क्षेत्र के सभी खिलाड़ी आगे बढ़ सके । जब श्री मुरारी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष कुंवर साहब से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है कि अमृतपुर तहसील को स्वर्ग बनाने की पहल रखी है

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट