TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलीगढ़ पहुंचे अब तक 117 विदेशी में एक पाजीटिव

अलीगढ़ में ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अर्लट है। विदेश से अलीगढ़ अब तक करीब 117 लोग आ चुके हैं। सभी का सेंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम करा चुकी है। 

इनमें से एक पाजीटिव आया था। बाकी सभी निगेटिव हैं। सोमवार को सउदी से एक और विदेश अलीगढ़ पहुंचा है। इसकी सूचना आजमगढ़ सीएमओ कार्यालय से आई है।कोरोना के नए वैरियंट से लड़ने को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सचेत है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। जिस पर भी संदेह हो रहा है टीम उन्हें होम आईसोलेट कर आरटीपीसीआर जांच को सेंपल भेज रही है। जिले में अभी तक विदेश से करीब 117 लोग आ चुके है। इनमें से सऊदी से आया व्यक्ति पाजीटिव आया था। यह व्यक्ति अयोध्या का रहने वाला था। 17 नवंबर को पाजीटिव आने के बाद व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। जिसके बाद वह सउदी लौट गया। बाकी 116 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। विदेश से व्यक्ति को मंगलवार को टीम सेंपल लेगी। बताया जाता है कि सऊदी से आने वाला व्यक्ति आजमगढ़ का रहने वाला है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट