TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को महिला सशक्तिकरण के प्रचार-प्रसार अभियान के क्रम में 1090 वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को चौधरी विशंभर सिंह बालिका इंटर कॉलेज से वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 लखनऊ द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रचार-प्रसार अभियान के क्रम में 1090 वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिकाओं से कहा कि, किसी प्रकार कि समस्या होने पर अपनी समस्या को निडरता पूर्वक अपनी बात 1090 में बताए। इस नम्बर का परेशानियों में डायल करें, इसके लिए उन्होंने प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने चुप्पी तोड़ो खुल के बोलो अभियान के तहत बालिकाओं को कप व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर यातायात सुरेन्द्र नाथ यादव, यातायात प्रभारी औरैया निरीक्षक कर्ण्व कुमार मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष तथा 1090 टीम लखनऊ की टीम समेत उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट