TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए प्राइवेट कर्मचारी की उपचारे दौरान मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम उमरैल  निवासी कुंवरसेन के 45 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई वह सोमवार को अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अपने गांव से आगरा जाने के लिए  निकला था जैसे ही वह बसई खेड़ा गांव की तरफ मोड़ पर पैदल जा रहा था

तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई अमर सिंह ने उसे आगरा ले जाकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया वहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर बाद  उसकी मौत हो गई परिजन मृतक के शव को गांव ले आए वह परिवार सहित आगरा में रहकर एक गैस कंपनी में नौकरी करता था वह गांव में धान की फसल को बेचने आया था मृतक  अपने भाइयों अमर सिंह तथा गोपी सिंह में से सबसे छोटा था भाई गोपी सिंह की मृत्यु कई वर्ष पहले बीमारी से हो चुकी है पत्नी सुनीता तथा पुत्र अभिमन्यु 9 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हो गया। 

शव का पंचनामा दारोगा दिलीप कुमार कंचन ने भरा।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट