TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आमने सामने बाइकें भिड़ी बाइक मिस्त्री सहित दो घायल

मेरापुर फर्रुखाबाद। आमने सामने बाइकों की भिड़ंत में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला केल निवासी बाइक मिस्री संजीव कुमार यादव की टांग टूट गई।और अज्ञात बाइक सवार भी घायल हो गया। 

संजीव कुमार की गांव पुनपालपुर में बाइक मरम्मत की दुकान है शाम करीब 6:30 बजे संजीव बाइक पर सवार हो कर मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग से अपने घर जा रहा था पुनपालपुर गांव के बाहर निकला ही था कि

तभी सामने से आरहे अज्ञात बाइक सवार ने संजीव की बाइक में तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे संजीव कुमार की दाहिनी टांग टूट गई।

अज्ञात बाइक सवार के भी चोटें आईं हैं लेकिन वह मौके से भाग गया।स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। तब तक संजीव के परिजन भी मौके पर आ गये थे। एम्बुलेंस संजीव को सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गई जहां से संजीव को लोहिया भेज दिया गया।थाना मेरापुर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट