आग लगने से तीन घरों का सामान जलकर हुआ राख
कंपिल फर्रुखाबाद । थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम मंतपुरा निवासी सुदामा देवी पत्नी रुम सिंह को गंभीर हालत में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
महिला बुरी तरह से झुलस गई है बताया गया है कि महिला की झोपड़ी में तो उसके पड़ोस की झोपड़ी में अचानक आग लग गई विकराल रूप ले चुकी आंग के बीच से अपना सामान झोपड़ी से निकालते समय महिला झुलस गई
इस अग्निकांड में राम सिंह रुकम पाल जग पाल शिवपाल उपदेश की झोपड़ी में भी आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया आग की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग लगने का कारण पूछा आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया भर्ती महिला को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल फरुखाबाद के लिए रिफर कर दिया डाक्टर विपिन कुमार ने बताया कि महिला लगभग 50परसेंट जल चुकी है उधर चारों झोपड़ियों में लगी आग के कारण सभी लोग सड़क पर आ गए खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो चुकी है और आरोप है कि शासन की तरफ से अभी तक कोई उन्हें सहायता उपलब्ध नहीं कराई
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन