TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शराब पीकर जाते समय बाइक सवार युवक की मौत से कोहरामः घायल हो गया मौसेरा भाई

कमालगंज फर्रुखाबाद।शराब पीकर बाइक से जाते समय युवक सुरजीत राजपूत की मौत हो गई। सुरजीत थाना जहानगंज के ग्राम महमूदापुर निवासी मिडई लाल का 40 वर्षीय पुत्र था वह 2 दिन पूर्व इसी थाने के ग्राम मझगवां निवासी मौसा अवधेश के घर गया था। आज सायं सुरजीत ने मौसी के बेटे अजय के साथ थाना कमालगंज के कोटिया चौराहा स्थित ठेके पर शराब की दावत उड़ाई।

सुरजीत नशे में अजय को बाइक पर बिठा कर जा रहा था जब सुरजीत ग्राम अलौदीपुर के पास से गुजर रहा था तभी सामने से आए किसी वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुरजीत की मौत हो गई घायल अजय ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सुरजीत के शव को कमालगंज सीएससी पहुंचाया वही सुरजीत के घर वाले भी पहुंच गए। सुरजीत की मौत पर उसकी पत्नी आज परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही।

ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट