TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किसका होगा बोलबाला ये जनता के बोट करेंगे तय ,इंतजार की घड़ी अभी वाकी

 कौन जीता कौन हारा, जो जीता वही सिकंदर।

किसका होगा बोलबाला ये जनता के बोट करेंगे तय ,इंतजार की घड़ी अभी वाकी है।



जनपद कासगंज में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ प्रधान का पुर्नमतदान। 

जनपद कासगंज की ग्राम पंचायत मनोटा में दिनांक 20 दिसंबर  को ग्राम प्रधान चुनाव के लिए पुनः मतदान कराया गया। मतदान के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं तय कर दी गई थी। 


      आपको बताते चलें कि पंचायत चुनाव पूर्व में हो चुका था लेकिन चुनाव के कुछ समय बाद ही प्रधान की  हृदयाघात से मृत्यु हो गयी थी ।

जिसके बाद यह पद खाली हो गया था । यह चुनाव प्रधान के निर्वाचन के लिए कराया गया। जिसमें चार प्रतिभागी ने अपने अपने भाग्य को आजमाया । जिसमें पंचायत के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ मतदान किया । 

      अगर चुनाव की बात की जाए तो इस मतदान केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट बने कासगंज न्यायिक तहसीलदार की देखरेख में सम्पन्न हुआ । 

आपको यह भी बता दें कि पोलिंग बूथ पर काफी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।


जहां  सिर्फ आम नागरिक ही नहीं महिलाएं और युवा वर्ग भी जोश में नजर आए । 

देखने लायक मंजर तो तब था जब ऐसी महिलाएं जो विस्तर से उठ नहीं सकती उन्हें चारपाई सहित पोलिंग बूथ पर बोट डालने के लिए लाया गया।

 इस मतदान केंद्र को दो बूथों में बांटा गया ,जिनमें बूथ सख्या 1 पर 5 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत और बूथ संख्या2 पर 84 प्रतिशत मतदान हुआ ।


कासगंज से RK  वर्मा की रिपोर्ट