भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले खड़े कार्यकर्ता।
कासगंज।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संघ कार्यालय केशव भवन पर हुई। कासगंज नगर के श्री गणेश इंटर कॉलेज की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ।जिसमें जिला संयोजक तेजेन्द्र लोधी ने सभी नवीन कार्यकर्ताओं को बताया कि संगठन छात्रों के हित के लिए कार्य करता है एवं चरित्र निर्माण में भी अहम योगदान देता है।
कॉलेज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कॉलेज अध्यक्ष बॉबी राजपूत,कॉलेज उपाध्यक्ष अनुराग, कॉलेज मंत्री मीतपाल,कॉलेज सहमंत्री प्रियांशु तिवारी अंश पांडे,अभिषेक साहू,कॉलेज एस एफ डी प्रमुख सौरभ राजपूत, शिवम सोलंकी प्रवीण कॉलेज एफ एस एस प्रमुख उज्जवल भारद्वाज को कॉलेज खेल प्रमुख अंकित राजपूत, अंशु कोली,कॉलेज प्रचार प्रमुख जितेंद्र राजपूत कन्हैया गौतम,राम शर्मा, कॉलेज आंदोलन प्रमुख अनमोल,कॉलेज सह आंदोलन प्रमुख नवनीत को दायित्व दिए गए। जिला मीडिया संयोजक राहुल वर्मा ने सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।बैठक में नगर उपाध्यक्ष सौरभ पाल, नगर सह मंत्री यश मिश्रा,हर्षित सोलंकी, राज माहेश्वरी ,ज्योतिर्मय शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-RK वर्मा