निशुल्क परीक्षण करके इम्युनिटी बूस्टर की दबाई दी और कोविड व ओमिक्रोन् की गाइडलाईन की जानकारी दी
कासगंज।भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कासगंज के जिला संयोजक डॉ शेलेन्द्र यदुवंशी के नेतृत्व में विभिन्न मण्डल में चिकित्सा कैम्प लगाए गए।इसी क्रम में कासगंज नदरई गेट पर ब्रह्मकुमारी आश्रम मैं कैम्प लगाकर आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई कोबिड औऱ ओमिक्रोन् की गाइडलाईन की जानकारी दी गयी।
शिविर में 335 मरीजो को निशुल्क परीक्षण करके इम्युनिटी बूस्टर की दबाई दी गई।शिविर के दौरान जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ शेलेन्द्र सिंह यदुवंशी ने बताया ओमीक्रोंन वायरस से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन, हैंड सेनेटाइजर,मास्क इत्यादि का उपयोग करते रहना चाहिये ओमिक्रोन् वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है सावधानी ही बचाव है जिला सहसंयोजक डॉ अभिषेक गुप्ता ने कहा की चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते है। कोविड औऱ ओमिक्रोन् जैसी महामारी से बचाव को शिविर ही कारगर उपाय है शिविर के दौरान जिला सह संयोजक डॉ एनडी मौर्य ने कहा चिकित्सकों के लिए मानव सेवा ही सच्ची सेवा है सेवा के भाव को हम लोगों को हमेशा साथ रखना चाहिए।इस दौरान डॉ भुवनेश माहेश्वरी, डॉ अवधेश भारद्वाज, डॉ आदित्य शर्मा,डॉ विमल शर्मा,डॉ आर के गुप्ता, डॉ निराला, डॉ हरीश चंद्र वशिष्ठ,मौजूद रहे।
रिपोर्ट-RK वर्मा