जनपद कासगंज स्वास्थ्य विभाग ने आर.टी.पी.सी.आर एवं एन.टी.जन का लगाया केम्प
कासगंज। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन रहे नए कोरोना वायरस को लेकर जहां नई गाइड लाइन जारी की थी। उसी को लेकर।रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर कैंप लगाया।
इस दौरान टीम ने अन्य जनपदों से आने वाले यात्रियों की एन.टी.जन एवं आर.टी.पी.सी.आर की जांच की,साथ ही लोगो को मास्क पहनने व दो गज की दूरी बनाये रखने के साथ साथ कोरोना वायरस की गाइड लाइन का पालन करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान 55 लोगो की एन.टी.जन एवं आर.टी.पी.सी.आर की जांच की। इस अवसर पर रवि कुमार सी.एच.ओ,गौरव अवस्ती सी.एच.ओ,रत्ना राजपूत सी.एच.ओ,दीपमाला सी.एच.ओ,देवप्रकास लैब टेक्निशियन, डॉ वीरपाल राजपूत मेडिकल आफिसर मौजूद रहे।
Riport-RK verma