महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गाडगे बाबा जी को किया गया याद
मोहम्मदाबाद 20 दिसंबर। अमृतपुर विधानसभा के गांव दुल्लामई व सूदन नगला में समाज को संत गाडगे बाबा जी के बारे में बताते हुए समाज सेवी संजय दिवाकर उर्फ सिंघानिया ने कहा गाडगे बाबा के अमूल्य विचारों पर चलिए जैसे भूखे को अन्न दो प्यासे को पानी पिलाओ निर्वस्त्र को कपड़े दो गरीब बच्चो को शिक्षा दो एवं गरीब युवक युवतियों के विवाह कराओ जैसे बाबा गाडगे के विचारों को लोगो के सामने प्रस्तूत किया।
इस मौके पर उमेश दिवाकर प्रमोद दिवाकर गुड्डी देवी शिवानी दिवाकर सुमन दिवाकर पुष्पा दिवाकर संजीप दिवाकर ,रामप्रकाश दिवाकर राकेश दिवाकर विनोद दिवाकर आनंन्द दिवाकर नन्हे लाल जाटव सुनीता दिवाकर मिजालीलाल कठेरिया गोधन राठौर गौरव शाक्य आदि समाज के सैकडों लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट