TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

श्री मुरारी धाम चैरिटेबल के जिला अध्यक्ष ने ग्यारह सौ परिवारों को न्याय दिलाने के लिए राज्य सूचना आयोग को भेजा पत्र

फर्रुखाबाद। जिले के आला अधिकारियों की लापरवाही वधन राशि वितरण में गोलमाल की जंग तेज होती जा रही है 

श्री  मुरारी धाम के युवा जिला अध्यक्ष कु. श्याम सिंह यादव बताते हैं सफाई कर्मियों के एरियर भुगतान की धनराशि ₹1करोड़ 24लाख 72हजार जिला पंचायत विभाग 10 वर्षों से भुगतान न करके विभाग के खजाने में रखा रहा है युवा जिला  अध्यक्ष के अथक प्रयास कर दीपावली से 1 दिन पूर्व एक करोड़ 24लाख 72 हजार रुपए का भुगतान 11 सौ परिवारों का करवा दिया अब इस धनराशि का ब्याज करोड़ों रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिला अध्यक्ष का कहना है कि 10 वर्षों का ब्याज 5% के साथ ग्यारह सौ परिवारों के खातों में भेजा जाए इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने 8 सितंबर 21 को मुख्य विकास अधिकारी 10 अक्टूबर 21 को जिला अधिकारी को आर टी आई   से जबाब की मांग की थी जिसका आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया इस प्रयास में लगे जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिले के आला अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं न्याय न मिलने पर 20/12/021 को श्याम सिंह यादव द्वारा राज्य सूचना आयोग को डाक द्वारा पत्र भेजा गया है यदि इस पर भी सफलता नहीं मिलती है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊगा अब हमारा ट्रस्ट जिला व प्रदेश स्तर पर टीम गठित कर भ्रष्ट अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की पोल खोलने का काम करेगा यह ट्रस्ट गरीब, दलित, शोषित दबे ,कुचले ,लोगों को न्याय दिलाने के लिए अथक प्रयास करता रहेगा इसके लिए चाहे जितना संघर्ष करना पड़े हम लोग अब पीछे नहीं हटेंगे अपना प्रयास सतत जारी रखेंगे ।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़