सामुदायिक केंद्र पर भी दबंगो का अतिक्रमण , अबैध तरीके से कब्जा ।
महीनों से लगा ताला पछड़े में पड़ा सामुदायिक सोंचालय ।
न खुलते ताले न होती सफाई , सामुदायिक केंद्र पर भी दबंगो का अतिक्रमण ।
कासगंज । मामला जनपद के थाना क्षेत्र कासगंज में पड़ने वाली गांव ढिलावली का है जहां जन सुविधा के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा सामुदायिक सोंचालय का निर्माण पिछली पंचवर्षीय में कराया गया था । साथ ही इससे सटे सामुदायिक केंद्र पर भी गांव के विशेष वर्ग के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है ।
जब लगातार मिलती सूचनाओं पर पत्रकारों की टीम ऊक्त स्थान पर पहुंची तो देखा कि सामुदायिक केंद्र पर लोगों ने अपने मवेशी , चारा व कंडे आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है । साथ ही सामुदायिक सोंचालय जिसका ताला वर्षों से नहीं खुला और खुला तो वह तुरंत बंद कर दिया गया । यहां दबंगों का कहर लोगों के जहां में इस कदर हॉबी है कि जब इस बारे में लोगों से जानना चाहा तो लोगों ने सामने आने से मना कर दिया । लेकिन नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने बताया कि यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आता है और यह सोंचालय भी बंद रहता है साथ ही यह सामुदायिक केंद्र पर भी कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है ।
Riport- RK verma kasganj