TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

DM ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरुष्त करने के दिये निर्देश

 *बिधान सभा चुनाव को लेकर संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर  व्यवस्थाओं को दुरुष्त करने के दिये निर्देश*



 कासगंज । आज दिनांक 18.12.2021 को जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में कस्बा सहावर के दो मतदान केन्द्र एवं अन्य संवेदनशील मतदान केन्द्र ग्राम याकूतगंज व ताली आदि मतदान केन्द्रों एवं पुलिस बल ठहरने का स्थान एम0के0 इस्लामिया इण्टर कॉलेज आदि स्थानों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस बल के ठहरने के स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज के साथ क्षेत्राधिकारी सहावर, थानाध्यक्ष सहावर आदि उपस्थित रहे ।


Riport RK VERMA kasganj