TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महिला का गला दबाकर हत्या करने का आरोप

 संदिग्द अवस्था में महिला की मौत , दस नामदर्ज व एक अज्ञात में मुकद्दमा दर्ज 

विवाहित महिला  की संदिग्द अवस्था में मौत , महिला की मौत पर पहुंचे परिजनों से ससुरालीजनों ने की मारपीट ।

मृतका के परिजन पिटते रहे ससुरालीजन पीटते रहे ,मूकदर्शक बनी रही पुलिस । 

 मायका पक्ष ने लगाया महिला का गला दबाकर हत्या करने का आरोप , पुलिस ने किया ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज 



कासगंज । जनपद के थानाक्षेत्र गंजडुंडवारा में एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है । वहीं  महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के साथ के ससुरालीजनों ने मारपीट कर दी  । प्राप्त जानकारी के अनुसार मायके पक्ष ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।  मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

 मृतका के पिता  राम प्रकाश गुप्ता जनपद संभल के बबराला थाना के  रहने बाले हैं । उन्होंने  बताया कि  उन्होंने अपनी पुत्री खुशबू की शादी 11वर्ष पूर्व गंजडुंडवारा कोतवाली के रहने वाले प्रेमचंद गुप्ता के पुत्र विवेक गुप्ता के साथ की थी । मृतका के भाई आरोप है कि शादी के बाद से खुशबू के साथ उसके ससुरालीजन मारपीट करते रहते थे । बीती देर शाम भी उसके साथ मारपीट कर गाला दबाकर हत्या कर दी और जब वह खुशबू की मौत की सूचना पर गंजडुंडवारा पहुंचे तो ससुरालीजनों ने पुलिस के सामने ही उनके साथ मारपीट कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के पिता द्वारा दी गई  तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतिका खुशबू के पति विवेक गुप्ता सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है । साथ ही सूत्र बताते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में तीन डॉक्टर डॉ. अलोक पटियाली, डॉ. उद्देश्य, डॉ. शिवानी तिवारी द्वारा किया गया है । 

   इस बारे में  पुलिस अधीक्षक कासगंज का कहना है कि बीती देर शाम गंजडुंडवारा पुलिस को एक महिला की मौत होने की सूचना मिली थी, पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

*Riport-RK verma kasganj*