TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

के.यू.के. एन.जी.ओ. चंडीगढ़ शाखा की तरफ से आज बड़ माजरा में गरीब लोगों को कपड़े बांटे

 जितेंद्र कुमार 

चंडीगढ़


  


आज 5 दिसंबर 2021 को के.यू.के. एन.जी.ओ. चंडीगढ़ शाखा के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी और उनकी टीम की तरफ से बढ़ माजरा में रहने वाले लोगों में जिनमें बड़े लोगों और बच्चों के सर्दियों के कपड़े बांटे गए। एन.जी.ओ. के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी ने बताया कि वह हफ्ते के हर रविवार को इन बच्चों को फ्री एजुकेशन देने आते हैं और उन्होंने इन के हालात देखे तो यह





 तय किया के सर्दियों के लिए इन सब के लिए कपड़े दिए जाएं जितेंद्र कुमार जी और उनकी टीम ने मिलकर कपड़े इकट्ठे किए और इन बच्चों और बड़ों के कपड़े आज बड़ माजरा में बांटे, साथ ही बच्चों को पढ़ाया भी गया और उनकी एक्टिविटी भी करावाई गई जैसे कि हर संडे को होती है और एनजीओ के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी की तरफ से एनजीओ के मेंबर्स को आई.डी. कार्ड भी सौंपे गए।