TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक अमृतपुर ने अधिकारियों के साथ जिले में 42 नए चिकित्सा उपकेंद्रों का किया शुभारम्भ

 फर्रुखाबाद । प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास की ओर बड़ते चरण और भी तेजी से बड़ते जा रहे हैं । 

इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश भर में 5 हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों के साथ ही 15 बी0एस0एल0-2 प्रयोगशालाओं व नवजात ट्रेकिंग एप का शुभारम्भ लखनऊ के कालीदास मार्ग पर किया । इसी क्रम में विधायक अमृतपुर ने अधिकारियों के साथ 42 नए उप स्वास्थ्य उपकेंद्रों का लोकार्पण व शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रांगण में पट का अनावरण करके किया ।

इस मौके पर विधयाक अमृतपुर सुशील शाक्य ने कहा कि तमाम सक्तों और झंझटों के बाद भी भाजपा की योगी सरकार विकास कार्यों के पहिये को रुकने नहीं दे रही है यह बड़ी उपलब्धी है ।पूरे प्रदेश में 5 हजार नए स्वास्थ्य उप केंद्र देना इसके साथ ही 15 बी0एस0एल0-2 प्रयोगशालाओं की स्थापना सरकार का महत्वाकांक्षी एवं बड़ा कदम है ।

उन्होंने कहा कि विकास के इस क्रम में जिले को 42 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र मिले हैं इसके लिए सीएम बधाई के पात्र हैं ।

उनके साथ में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, सीएमओ डॉ सतीश चन्द्र भी रहे और प्रदेश सरकार के प्रति जनता के लिए किये गए इस बड़े कार्य हेतु आभार जताया । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिरक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट