फर्रुखाबाद आलू मंडी में आज का भाव
फर्रुखाबाद । आलू मंडी मे रविवार को आवक कल से कम लगभग 1500 पैकेट रही, फिर भी बिकवाली सुस्त रही। आलू 471 से 571 रुपये पैकट तक बिक्री हुई। रविवार को कुछ किसानों से बातचीत हुई , तो उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद की यह मंडी उधारी मंडी है। माल बेचकर नकद रुपये यहाँ नहीं मिलते।
इसी वजह से किसान अन्य मंडियों कानपुर, नबीगंज, जलालाबाद में आलू बेचना चाहता है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट