रामनगरिया में ठेकेदार ने वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ों कि भूमि को भी किया वितरित
फर्रुखाबाद। श्री मेला रामनगरिया दुकानों का आवंटन तेजी से चल रहा है आधी अधूरी के तैयारी के बाद श्री मेला रामनगरिया का शुभारंभ किया गया साथ ही वन विभाग के द्वारा छोटे वृक्षो पर लाखों रुपया खर्च किए गए हैं ।
बंध के किनारे लगाए गए थे उनकी सुरक्षा कवच भी रखा गया है शासन की ओर से वृक्ष के नाम भूमि को वितरण किया गया मेले के ठेकेदार संदीप दीक्षित , सिटी मजिस्ट्रेट ,मेला सचिव आदि लोगों के द्वारा दुकानों के आवंटन किया गया है बंध के किनारे लगे हुए वृक्षों की भूमि को भी आवंटन कर दिया गया है जिसमें छोटे पौधों के ऊपर तंबू व लोहे की टीन आदि अनुमान लगाया जा रहा है 1 महीने के अंतराल पौधों का नुकसान काफी अधिक होगा शुभारंभ के दौरान पत्रकारों द्वारा चर्चा का विषय बना हुआ था जिस पर छोटे दुकानदारों से वार्ता की गई उन्होंने बताया है मुझे हजारों रुपए भुगतान करना पड़ा है फिर में दुकान कहां लेकर जाऊं इस पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है अब देखने की बात यह है मेला प्रशासन ध्यान देगा कि वृक्षों की हानि होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़