*भोले बाबा की मूर्ति की धूम धाम से की गई स्थापना*
*भोले बाबा की मूर्ति की धूम धाम से की गई स्थापना*
जनपद कासगंज
आज ग्राम पंचायत नरायनी के श्याम देवता घाट पर भोले बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई।
कहते हैं भगवान के भक्तों में अगर सच्ची श्रद्धा है तो भगवान विराजमान हो ही जाते हैं। वहीं नारायनी गांव में लोगों की भगवान के प्रति भक्ति और आष्था की झांकी देखने को मिली।
काफी संख्या में भगवान के भक्तों की भीड़ मौजूद रही। ग्राम पंचायत नारायनी में श्याम देवता घाट पर 21 फुट की भोले बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई।
स्थापना करते हुए भगवान और सभी भक्त लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अबनीश कुमार राजपूत प्रधान खैरपुर ने भोले बाबा की मूर्ति की स्थापना बड़े धूम धाम से की।
रिपोर्ट-RK वर्मा