शहजहांपुर के तिलहर से विधायक और स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रोशनलाल वर्मा मौर्य ने दिया इस्तीफा
लखनऊ। भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैंं। अभी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को त्यागपत्र दिए एक घण्टा भी नहीं बीता होगा, भाजपा के एक और विधायक अपना त्यागपत्र लेकर राजभवन पहुंच गए और सीना तान कर बोले- “जहाँ स्वामी प्रसाद मौर्य वहाँ मैं।”
शहजहांपुर के तिलहर से विधायक और स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रोशनलाल वर्मा मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ही मेरे नेता हैं। जहां वो जाएंगे वहीं मैं भी जाऊंगा।
सूत्र बताते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी आधा दर्जन विधायक भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस मामले में भाजपा का कोई नेता कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली में होने वाली बैठक में गए हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट