अखिलेश यादव ने डॉ जितेंद्र यादव की टिकट की पक्की
फर्रुखाबाद। डॉ जितेंद्र यादव पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव पर काफी भारी पड़े हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डॉ जितेंद्र यादव की टिकट पक्की कर दी है। बताया गया है कि डॉ जितेंद्र यादव को टिकट दिलाने में डॉ सुबोध यादव की बहुत बड़ी भूमिका है। सपा मुखिया ने समर्थकों को मनोज अग्रवाल का प्रचार करने का निर्देश दिया है।
समाजसेवी एवं पत्रकार डॉ जितेंद्र यादव टिकट लेने के लिए लखनऊ सपा कार्यालय में डटे हैं। डॉ जितेंद्र यादव को टिकट देने का वादा कर दिया गया है। लेकिन बवाल होने के कारण सफा मुखिया अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। टिकट न मिले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव व उनके समर्थक निराश हो गए हैं। नरेंद्र सिंह यादव सचिन यादव एंड कंपनी अब इस बात पर विचार कर रही है कि डॉ जितेद्र यादव को कैसे चुनाव हराया जाए।
चुनाव में उनकी खिलाफत की जाए अथवा निर्दलीय चुनाव लड़कर पटकनी दी जाए। सदर क्षेत्र के नेताओं ने जब लखनऊ में अखिलेश यादव से भेंट की तो श्री यादव ने उन्हें मनोज अग्रवाल का चुनाव चुनाव प्रचार करने की हिदायत दी है। मनोज अग्रवाल को टिकट मिलने की जानकारी पर अन्य सभी दावेदार मायूस हो गए हैं वह लोग भी अपनी अपनी रणनीति बना रहे हैं। कि कल से पार्टी में आए मनोज अग्रवाल को चुनाव हराने का सबक कैसे सिखाया जाए।
फिलहाल अभी तक मनोज अग्रवाल के सपा में शामिल होने की सार्वजनिक घोषणा तक नहीं की गई है। सपा नेतृत्व ने भोजपुर विधानसभा के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी एवं ताहिर हुसैन सिद्दीकी से आपस में टिकट का फैसला करने की सलाह दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज़