प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने अपने पहले पति से लिखित समझौता कर दूसरे युवक से थाने में शादी रचा ली
मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद। जानकारी के अनुसार सीता पुत्री रामबाबू निवासी पुखराया थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात की शादी जुलाई 2017 में थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम लुखरियाई पोस्ट पिपरगांव निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र शिव प्रताप के साथ दहेज रहित सम्पन्न हुई थी। कुछ दिन सब कुछ ठीकठाक चलने के बाद सीता देवी का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक अश्वनी राजपूत पुत्र देशराज राजपूत के साथ हो गया। धीरे-धीरे प्रेम परवान चढऩे लगा और दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया। जिसके चलते अश्वनी राजपूत उसे 28 दिसंबर 2021 को रात 1 बजे भगा ले गया था।
पुलिस के दबाव के चलते अश्वनी के बड़े भाई मनमोहन ने दोनों को दिनांक २१ जनवरी को थाना मोहम्मदाबाद पुलिस के समक्ष हाजिर किया।
जिस पर सीता ने पुलिस के सामने अश्वनी के साथ रहने की बात कही। जिस पर दोनों पक्षों में लिखित समझौता हुआ। पुलिस ने अश्वनी राजपूत व सीता राजपूत की थाने में ही मंडप गड़वाकर दोनों की विधि विधान से शादी करवा दी।
ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़