बहू ने बुजुर्ग सास को मारपीट कर घर से निकाला
फर्रुखाबाद राजेपुर । बहू द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोपो को पीड़ित सास ने ग़लत बताया विवाद के चलते दिव्यांग बहू बुजुर्ग सास पर कहर बरसा रही है
कलयुगी बहू पर पीड़ित बुजुर्ग सास ने दबा के रुपये छीनने का लगाया आरोप। पीड़ित बुजुर्ग सास की बहू ने पुलिस पर सास के खिलाफ कार्यवाही न करने का लगाया था आरोप । कलयुगी बहू ने पुलिस द्वारा कार्य वाही न करने का एसडीएम अमृतपुर को दिया था शिकायती प्रार्थना पत्र। जिसके बाद बहू से परेशान वृद्ध सास ने मीडिया के सामने आकर बहू की खोली हकीकत थाना राजेपुर कस्बा क्षेत्र का मामला है
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन