TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आम आदमी पार्टी के दावे, जीत के सपनों में चूर होकर किये दावों में सफल होते नजर आए, हम बैठे हैं तुम खड़े रहो

 *आम आदमी पार्टी के दावे, जीत के सपनों में चूर होकर किये दावों में सफल होते नजर आए, हम बैठे हैं तुम खड़े रहो।*


जनपद एटा में दिल्ली से आये आम आदमी पार्टी के विधायक  सुरेंद्र कुमार की प्रेसवार्ता के दौरान दो घण्टे से इंतजार कर रही पत्रकारों की आंखें पानी दे गई।

जब प्रेसवार्ता शुरू हुई तो पत्रकारों की बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

आपको बता दें वहां कुर्शियां तो थी लेकिन केवल पदाधिकारियों के लिए ही थी। पदाधिकारी कुछ इस तरह से बैठे थे जैसे कि मानो वो जज हों।

मीडिया कर्मी इस तरह से खड़े थे जैसे उन्हें कोई सजा सुनाई जा रही हो। प्रेसवार्ता तो खड़े खड़े कर ली गई। प्रेसवार्ता खत्म होने के बाद एक और असमंजस मंजर देखने को मिला , चाय हम पी रहे हैं हमारी चाय के गिलास फिंकते हुए तुम देखो। चुनाव से पहले ये हाल है आम आदमी पार्टी का तो चुनाव की जीत के बाद जनता का हाल क्या होगा। 

 

व्यूरो रिपोर्ट RK वर्मा टाइम टी वी न्यूज एटा