अपर्णा यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष भाजपा परिवार का बनी हिस्सा
लखनऊ। अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की चर्चाओं को उस समय विराम लग गया जब वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष भाजपा परिवार का हिस्सा बन गयीं।
डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर कहा पूर्व मुख्यमंत्री अपने परिवार को सम्भालने में ही असफल साबित हुए हैं। वे बतौर मुख्यमंत्री भी पूरी तरह से फेल हुए। केशव ने कहा अपर्णा यादव के विचार पहले ही भाजपा से प्रभावित लग रहे थे। उन्होंने अपर्णा यादव का भाजपा परिवार में स्वागत किया।अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेन्द्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पूरे भाजपा परिवार का आभार जताया, जो उन्होंने भाजपा में कार्य करने का मौका दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़