TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी मे चुनावों की घोषणा के साथ ही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ। यूपी मे चुनावों की घोषणा के साथ ही सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का सफाया होना तय है। जनता बस इन तारीखों का ही इंतजार कर रही थी, ताकि भाजपा को हटाया जा सके।

श्रीयादव ने कहा कि ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है।

चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैली करने को लेकर बात कही है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए यह जरूरी है, लेकिन चुनाव आयोग को उन पार्टियों के बारे में भी सोचना चाहिए जिनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है, फिर भला वह वर्चुअल रैली कैसे करेंगे। इसलिए चुनाव आयोग को कुछ सहयोग देना चाहिए। चाहे चैनल के माध्यम से, विपक्ष के लोगों को ज्यादा समय दें और मुफ्त में समय दें।

अगर चुनाव आयोग ऐसा करता है तभी हर पार्टी अपनी बात जनता तक वर्चुअल माध्यम से पहुंचा सकेगी। भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से एक बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। वह सरकार में हैं। इलेक्शन बॉन्ड भी सबसे ज्यादा उन्हें ही मिलते हैं। सरकारी पैसे से विज्ञापन भी चल रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज