आज राशन कोटे का हुआ चुनाव रदद् ,आखिर क्या थी वजह
जनपद कासगंज के ग्राम पंचायत झावर में आज हुआ राशन कोटे का चुनाव रद्द । गांव में मौजूद ग्रामीणों ने जताया रोष और ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेवाजी भी की।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन धारकों को राशन की दिक्कत होती है गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर राशन के लिए जाना पड़ता है इसलिए राशन कोटे के चुनाव की मांग रखी गई थी इस समस्या के समाधान के लिए राशन कोटेदार के चुनाव की 5 जनवरी निर्धारित की गई थी ।
इसके चलते बलॉक से अधिकारी , B D O , सेक्रेटरी , व पंचायती प्रधान नरेशपाल की मौजूदगी में चुनाव होना था फिर क्या पंचायत के चारों गांव के 18 वर्ष से ऊपर सभी ग्रामीण पोलिंग पर एकत्रित हो गए । चुनाव के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग गई जैसे ही चुनाव शुरू होने की तैयारी हुई वैसे ही प्रधान वहां से भाग गया प्रधान के भागने के कारण चुनाव रदद् कर दिया गया।
बता दें कि सूचना पर पहुंचे पत्रकारों को ग्रामीणों ने ये सारी बातें बतायीं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधान नरेशपाल की मिली भगत से चुनाव रदद् किया गया । क्योंकि प्रधान अपनी ही पार्टी के मेम्बर को कोटा दिलाना चाहता है। इसका विरोध सभी ग्रामीणों ने किया ।
अब आगे क्या होगा इसका फैसला सम्बंधित अधिकारी ही तय करेंगे। क्या होगा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान अगर होगा तो कब तक।
आज ग्रामीण आराम सिंह, भोले, सोहन सिंह, बबलू ,राजू ,भगवान सिंह ,लखपत सिंह, जयवीर, मीरा, विकास ,कालीचरण, जय वीर ,सत्यवीर ,उदय वीर, लाखन सिंह ,रामवीर, सुरेश ,सौदान, अरविंद, विशाल ,पप्पू, राम गोपाल, अनुराग ,शशिपाल, अनेक सिंह, ओंकार सिंह, विमला देवी ,मंजू देवी, केला देवी, सरस्वती देवी ,पूजा देवी, सीमा देवी सहित आदि मौजूद रहे।
*कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट*