TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कमालगंज मे सपा नेता के फ्लोर मिल व कोल्ड स्टोरेज पर जी एस टी के अधिकारियों की छापेमारी कई घंटो तक चलेगी कार्य वाही

कमालगंज फर्रुखाबाद । जी. एस. टी के अधिकारियों की टीम ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व भोजपुर विधानसभा से विधायक पद के प्रत्याशी रहे हाजी तरीक सेठ के कमालगंज फ्लोर मिल व कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा। दो घंटे से चल रही छापेमारी के दौरान आधा दर्जन कर्मचारी मिल मे मौजूद थे। छापेमारी मे जी. एस. टी टैक्स चोरी का मामला पकड मे आया है । कंपनी का दस करोड के आस पास का टर्न ओवर सामने आया है। अगले 24घंटे तक छापेमारी की कार्य वाही चल सकती है । 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले हाजी तरीक सेठ की फ्लोर मिल पर सुबह करीब सवा दस बजे जीएसटी के अधिकारियों ने पहुंचते ही हंडकंप मच गया। जी एस टी के अधिकारियों ने फ्लोर मिल की एक यूनिट में कागजातों की जांच शुरू की तो पता चला कि टर्नओवर बढऩे के बाद भी उसके अनुसार टैक्स नहीं जमा किया गया है।

इटावा के असिस्टेंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति ने बताया कि शुरूआती जांच में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। अभी जांच चल रही है। फर्म का मुख्य कार्यालय मुंबई में है। इससे कई कागजात भी नहीं मिल सके हैं। स्टाक व बिक्री रजिस्टर नहीं मिला है।

इनके मिलने पर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सपा नेता तरीक सेठ के चार कोल्ड स्टोरेज हैं। यह मूल रूप से कमालगंज क्षेत्र के गांव ईसापुर के रहने वाले हैं। अब फतेहगढ़ में रहते हैं। यह पहले बसपा से पूर्व मे कमालगंज विधानसभा क्षेत्र से  भोजपुर विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ चुके हैं।

हाजी तरीक सेठ वर्तमान में फतेहगढ़ चौराहे के निकट अपना आवास बनाकर रह रहे हैं। उनकी कमालगंज में फ्लोर मिल है, उसी में कोल्ड स्टोरेज भी संचालित है । जी एस टी के अधिकारियों की जांच पडताल जारी है ।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़