TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सीएम योगी का ऐलान : भाजपा की सरकार बनने पर आवारा पशुओं को गोद लेने वाले किसानों को देगें 1000 रुपए प्रति माह

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चैथे चरण के लिए मतदान चल रहा है, इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचवें चरण के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच आज सीएम योगी ने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार बनती है तो वह उन किसानों को हर महीने 900-1,000 रुपए देगें जो आवारा पशुओं को गोद लेंगे और उनकी देखभाल करेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि “हमने अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। मैं वादा करता हूं कि हम ‘गौमाता’ का वध नहीं होने देंगे, जबकि हम किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से भी बचाएंगे। योगी ने साथ ही वादा किया कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो आवारा पशुओं को गोद लेने और उनकी देखभाल करने वाले किसानों को हर महीने 900-1,000 रुपए दिए जाएंगे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का हम लोगों ने शिलान्यास भी किया है। यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था। योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करना है। समाजवादी पार्टी अपने एजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की। इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की, इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। वहीं जनसभा में पहुंची भीड़ को लेकर योगी ने कहा कि जनपद अमेठी की जनता-जनार्दन का यह असीम आशीर्वाद राष्ट्रवाद और सुशासन की विजय का ओजस्वी घोष है। यहां ‘घोर परिवारवादियों’ की ऐतिहासिक पराजय सुनिश्चित है। ‘अमेठी की सम्मानित जनता ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है।’

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़