TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत , मुकदमा दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव सिंगतुइया निवासी मदनलाल राठौर ने ट्रक नम्बर यू पी 80 ए डब्ल्यू 9435 के चालक सतीश चन्द्र निवासी गोसरपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर के अनुसार मंगलवार की शाम मदनलाल का 34 वर्षिय पुत्र राजकिशोर अपने घर से बाइक पर सवार होकर तेल लेने जा रहा था कि तभी मुरान तिराहे के सामने संकिसा की तरफ से मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहे ट्रक चालक सतीश चन्द्र ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुये बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गौरतलब है कि संकिसा चौकी प्रभारी सुरेश सिंह चाहर ने देर शाम शव के पंचायतनामे की कार्यवाही कर पीएम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने ट्रक चालक सतीश चन्द्र को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।

ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़