TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ट्राली पर बैठे ग्रामीण को झपकी आनें पर गिरा नीचे हुई मौत

राजेपुर फर्रुखाबाद। ट्राली पर बैठे ग्रामीण को झपकी आनें पर नीचे जा गिरा। उसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी 45 वर्षीय ओमदास पुत्र केशव ट्रैक्टर ट्राली में आलू लेकर सातनपुर मंडी में बिक्री करनें के लिए गया था। सातनपुर मंडी में वह ट्राली पर वह बैठा था। तभी अचानक उसे झपकी आ गयी। जिससे वह ट्राली के नीचे आ गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजन शव लेकर अपने गाँव आ गये और उसके बाद राजेपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दारोगा दिनेश चंद मौके पर आ गये। उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि घटना सातनपुर मंडी में हुई है परिजन शव को सलेमपुर ले आये थे जिस का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेजा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज