कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर युवक से 15 लाख ठगे, 4 लोगों पर केस दर्ज
गाजियाबाद :
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 15 लाख रुपय्ये हड़पने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर कविनगर पुलिस ने मेरठ के कंपनी संचालकों समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है।
कविनगर ई-ब्लॉक निवासी कपिल खत्री का कहना है कि 2018 में पीएल शर्मा रोड स्थित लक्ष्मी निवास में रहने वाले राहुल मित्तल ने संतोष कुमार से मुलाकात कराई। दोनों ने बताया कि गुरुनानक नगर आश्रम वाली गली दिल्ली रोड मेरठ निवासी विवेक जैन और विशाल जैन की मैसर्स वाइटल कम्यूनिकेशन प्रा.लि. नाम से कंपनी है। उन्हें एल एंड टी से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके लिए रुपयों की आवश्यकता है। वह 15 लाख रुपये लगाते हैं तो वह कंपनी में 20 फीसदी के हिस्सेदार होंगे। वह उन्हें कंपनी का डायरेक्टर बना लेंगे। उन्होंने 4 फरवरी 2019 को कंपनी के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी न तो उन्हें डायरेक्टर बनाया गया और ना ही पैसे वापस किए गए।