पति ने पत्नी को बीयर पिलाकर अश्लील फोटो खींचे, ससुर पर वायरल करने का आरोप
गाजियाबाद में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को कथित तौर पर बीयर पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींचने और उन्हें वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति पर बीयर पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींचने और चचेरे ससुर द्वारा उन्हें वायरल कराने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने पारिवारिक विवाद में उसे बदनाम करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।