Darknet पर ड्रग्स तस्करी! 4 महीने तक NCB ने चलाया ऑपरेशन, 22 सदस्य गिरफ्तार; US से भी कनेक्शन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनसीबी ने 4 महीने तक चलाए गए अपने लंबे ऑपरेशन के बाद डार्कनेट (Darknet)पर चलाए जा रहे ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। एनसीबी ने इस दौरान कुल 22 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
खुलासा हुआ है कि इनमें से कुछ लोगों का कनेक्शन यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइडेट किंगडम, नीदरलैंड और पोलैंड से भी है। एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस ऑपरेशन के दौरान एनसीबी के अधिकारी को भी पकड़ा गया है। एनसीबी अधिकारी पर आरोप है कि उसने मुख्य आरोपी से मिलीभगत कर सबूत मिटाने की कोशिश की थी।
इस तस्करी में शामिल 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी के लिए एनसीबी ने कई स्थानों पर छापेमारी की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की थी।
बताया जा रहा है कि एनसीबी का यह ऑपरेशन चार महीने पहले कोलकाता जोनल यूनिट के साथ शुरू हुआ। इसके बाद आगे इसे दिल्ली जोनल यूनिट ने ले लिया। जिन 22 लोगों को ड्रग्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है वो सभी डार्कनेट ड्रग्स ट्रैफिकंग रिंग के सदस्य थे। डार्कनेट पर इनके नाम अलग-अलग थे। मसलन- The Orient Express, DNM India, और Dread शामिल है।