TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कस्तूरबा नगर मामले में नाबालिग किशोरी सहित दो और गिरफ्तार, पुलिस ने अबतक 18 को पकड़ा

 एनसीआर  दिल्ली:

दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 वर्षीय युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में विवेक विहार थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर एक और एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य कई धाराएं लगाई गई है। पुलिस ने इस मामले में पहले गिरफ्तार दो महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने जस्टिस फॉर सिख की धमकी को देखते हुए गुरुवार को इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दी है। जिसके बाद इलाके में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। 


दो और आरोपी वीडियो की मदद से गिरफ्तार

एसआईटी ने मामले की जांच के दौरान वीडियो की मदद से पीड़िता के दरिंदगी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरापियों ने एक नाबालिग किशोरी और एक युवक शामिल है। आरोपियों ने घटना के दौरान युवती के साथ मारपीट की थी और मौके पर मौजूद लोगों को पीड़िता के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के लिए उकसाने का आरोप भी है। फिलहाल पुलिस आरापियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस अभी तक 18 लोगों का पकड़ चुकी है।