TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हनीट्रैपः वीडियो कॉल कर कासगंज के एएसपी से अश्लीलता, मांगे रुपये और दी धमकी

उत्तर प्रदेश

 कासगंज में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अपर पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉल कर हनीट्रैप कर ठगने की कोशिश की गई। गैंग को चिह्नित करने के लिए खुद एएसपी ने शिकार बन जाल बिछाया और मोबाइल नंबर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ने मामले की साइबर सेल से जांच शुरू करा दी है।


सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा की ओर से शहर कोतवाली में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात फोन कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। रिपोर्ट में एएसपी वर्मा ने बताया कि  करीब दो महीने से उनके पास जनता के कुछ मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल कर सेक्स का लालच देकर लोगों को गुमराह कर पैसे वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर उन्होंने खुद ही कस्टमर बनकर हनीट्रैप करने वालों के गैंग के सदस्य से वीडियो पर कॉल की। इससे दूसरी ओर से अश्लीलता करते हुए अश्लीलता के लिए प्रेरित किया गया।