खुद को पुलिस अधिकारी बता दिनदहाड़े किया 19 वर्षीय युवक का अपहरण, दिल्ली पुलिस ने सकुशल छुड़ाया, तीन गिरफ्तार
दिल्ली में तीन बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दिनदहाड़े एक 19 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया था, लेकिन ने पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के साथ ही तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों - साजिद (27), वकील (27) और तैयब्बर अली (49) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों के पास से 1,94,000 रुपये की फिरौती की राशि, दो मोटरसाइकिल और पुलिस के नकले पहचानपत्र बरामद किए गए हैं।
जल्दी पैसा कमाने के लिए तीनों आरोपियों ने शुक्रवार को युवक को अगवा करने की योजना बनाई और उसका पीछा करने लगे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि आरोपियों ने युवक को रोका और अपना परिचय पुलिस अधिकारी के रूप में दिया। इसके बाद उन्होंने पीड़ित से कहा कि उन्हें उसके खिलाफ शिकायत मिली है और जनकपुरी थाना चलने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए।
इसके बाद अपहरणकर्ता उसे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लोहिया पुल पर ले गए और फिरौती के पैसे लाने के लिए अपनी एक रिश्तेदार (चाची) को बुलाने के लिए कहा। अधिकारियों ने बताया कि मामला तब सामने आया जब दो लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने के बाद सोमवार को पीड़ित की रिश्तेदार पुलिस से मिलीं।