दिल्ली के तिलक नगर में 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला से रेप, पुलिस ने पहले दर्ज किया था चोरी का केस
दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स द्वारा घर में घुसकर 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़ित महिला अपनी 65 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिस्तर पर पड़ी 87 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है, जब महिला की 65 वर्षीय बेटी अपने एक दोस्त से मिलने बाहर गई थी। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें यौन उत्पीड़न और चोरी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।