TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज- तीन महीने बाद कब्र को खोदकर निकाला गया अलताफ का शव

 पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में अलताफ के शव का अब पुन: पोस्टमार्टम होगा। इसके लिए मंगलवार को शव कब्र से निकालकर एम्स भेजा गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कब्र से शव निकालने के दौरान पुलिस के अफसरों के अलावा मजिस्ट्रेट और चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कब तक आएगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।


बीते साल नौ नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सैय्यद निवासी अलताफ पुत्र चांद मियां की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अलताफ पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप था। मौत के बाद पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अलताफ के पिता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की और अलताफ के शव का पुन: पोस्टमार्टम कराने की मांग की। तीन महीने के बाद उच्च न्यायालय ने शव का पुन: पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिया। मंगलवार को एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में सीओ सिटी डीके पंत के अलावा मजिस्ट्रेट और चिकित्सकों का पैनल पहुंचा। कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया है। शव लेकर पुलिस की टीम गई है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट कब तक आएगी। उच्च न्यायालय के आदेश पर शव को कब्र से निकलवा लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाएगा। मजिस्ट्रेट और चिकित्सकों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाया गया।